14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0 के तहत 25 सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी करेंगे शैक्षणिक भ्रमण

Jamshedpur News : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की पहल पर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए "प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0 " की शुरुआत की जा रही है.

8 मई को विभिन्न कंपनियों एवं संस्थानों का करेंगे दौरा

Jamshedpur News :

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की पहल पर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए “प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0 ” की शुरुआत की जा रही है. इस परियोजना के तहत जिले के 25 सरकारी स्कूलों के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से विभिन्न उद्योगों, संस्थानों और तकनीकी क्षेत्रों की जानकारी देना है.

इस संबंध में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें उपायुक्त अनन्य मित्तल, उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान सहित विभिन्न निजी कंपनियों और संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में शैक्षणिक भ्रमण की रूपरेखा पर चर्चा की गयी, जिसमें बच्चों की सुरक्षा, समय पर आवागमन, भोजन और आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये गये.

प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0 के तहत विद्यार्थियों का भ्रमण 8 मई को प्रस्तावित है. भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राएं जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, टाटा शूटिंग रेंज, टाटा मोटर्स, सीएसआइआर-एनएमएल, रूसी मोदी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, एनटीटीएफ, टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज, जेएन टाटा वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, आइडीटीआर-कमिंस और जूलॉजिकल पार्क जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं का दौरा करेंगे.

इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को खेल सुविधाओं, निर्माण प्रक्रियाओं, अनुसंधान, तकनीकी शिक्षा, शहरी सेवाओं और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों की जानकारी देना है. साथ ही, उन्हें भविष्य के करियर विकल्पों से भी अवगत कराना है.

गौरतलब है कि प्रोजेक्ट अन्वेषण के पहले चरण में 15 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसे व्यापक सराहना मिली थी. इस बार इसे और अधिक विस्तारित रूप में लागू किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र लाभान्वित हो सकें.

इन 25 स्कूलों के बच्चें होंगे शामिल

बहरागोड़ा प्रखंड से खंडामौदा प्लस टू हाई स्कूल, पारूलिया हाई स्कूल, मानुषमुड़िया प्लस टू स्कूल, एलबीएस प्लस टू स्कूल, केशरदा प्लस टू स्कूल, बोड़ाम प्रखंड से अपग्रेडेड हाइस्कूल रसिकनगर, चाकुलिया प्रखंड से अपग्रेडेड हाइस्कूल केरूकोचा, एमएवी प्लस टू हाइस्कूल मटियाबांधी, धालभूमगढ़ प्रखंड से कोकपाड़ा हाइस्कूल, घाटशिला प्रखंड से टीएमएम प्लस टू हाइस्कूल काड़ाडूबा, महुलिया हाइस्कूल, गुड़ाबांदा प्रखंड से अपग्रेडेड हाइस्कूल गुड़ाबांदा, जमशेदपुर से टाटा वर्कर्स यूनियन हाइस्कूल कदमा, मुसाबनी प्रखंड से अपग्रेडेड हाइस्कूल चापरी, पटमदा प्रखंड से अपग्रेडेड हाइस्कूल जोड़सा वहीं पोटका प्रखंड से प्लस टू हाइस्कूल मानपुर, हाइस्कूल भालकी, प्लस टू हाइस्कूल जादूगोड़ा, प्रोजेक्ट गर्ल्स प्लस टू स्कूल पोटका, अपग्रेडेड प्लस टू स्कूल चाकरी, अपग्रेडेड हाइस्कूल हेंसड़ा, हाइस्कूल तिरिलडीह, अपग्रेडेड प्लस टू स्कूल संग्राम के छात्र-छात्राएं एक्सपोजर विजिट पर जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel