जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी के मोहम्मद सनन का चयन भारतीय अंडर-23 फुटबॉल टीम में किया या है. फॉरवर्ड खेलने वाले सनन (21 वर्ष) बुधवार को दोहा के सुहेम बिन हमद स्टेडियम में होने वाली अंडर-23 एशिया कप क्वालिफायर मुकाबले में खेलते हुए नजर आयेंगे. यह मैच भारत व बहरीन के बीच भारतीय समयानुसार रात 8:45 बजे से खेला जायेगा. सनन ने इराक के खिलाफ मैत्री मैच में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गोल करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. मुख्य कोच नौशाद मूसा के नेतृत्व में ब्लू कोल्ट्स पहली बार एएफसी अंडर-23 एशियन कप के लिए क्वालीफाई करने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेगी. मूसा और उनके युवा खिलाड़ी कतर की राजधानी में इतिहास रचने के लिए बेताब हैं. ग्रुप एच में शामिल भारत को कतर और ब्रुनेई दारुस्सलाम के खिलाफ भी आगे खेलना होगा. 11 ग्रुपों में ग्रुप विजेता और चार सर्वश्रेष्ठ उपविजेता टीमों को 2026 जनवरी में साउदी अरब में होने वाली एशिया कप में खेलने के मौका मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

