जमशेदपुर. अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में 22-30 नवंबर तक 42वीं सब जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा इंद्रानगर में संचालित ट्रेनिंग सेंटर के दो तीरंदाज प्रिया व राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किये. दोनों खिलाड़ियों ने स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल चार पदक अपने नाम किये. प्रिया महाली ने इंडियन राउंड के 30 मीटर वर्ग में 347 का स्कोर करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया. वहीं, 20 मीटर दूरी में प्रिया को कांस्य पदक मिला. इंडियन राउंड के मिक्सड टीम इवेंट में प्रिया महाली व राहुल कर्मकार की जोड़ी ने कांस्य पदक हासिल किया. राहुल कर्मकार ने ओलिंपिक राउंड के फाइनल में पंजाब के खिलाड़ी के हाथों हारकर सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे. दोनों खिलाड़ी कोच सुशांत पात्रो की निगरानी में ट्रेनिंग करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

