10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीएसडीपीएल इम्प्लाइज यूनियन चुनाव की घोषणा जल्द

टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) कंपनी की मान्यता प्राप्त यूनियन टीएसपीडीएल इम्प्लाइज यूनियन चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है.

बारा, सीआर में 7- 7, डिमेग में होगा एक कमेटी मेंबर का पद

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) कंपनी की मान्यता प्राप्त यूनियन टीएसपीडीएल इम्प्लाइज यूनियन चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. यूनियन का चुनाव पूर्व की तरह 15 सीटों पर होगा, लेकिन बारा प्लांट में 8 की जगह 7, सीआर प्लांट में 7 और डिमेग में एक कमेटी मेंबर का पद इस बार होने की संभावना है. यानि बारा और सीआर में अब कमेटी मेंबर का पद 7- 7 होगा. वर्तमान में टीएसडीपीएल यूनियन में कुल 15 कार्यकारिणी सदस्य हैं. इनमें बारा प्लांट से आठ, सीआर से छह और डिमेग से एक कमेटी मेंबर का पद है. बारा प्लांट में 2030 तक यूनियन के 51 सदस्य कंपनी से सेवानिवृत्त हो जायेंगे. वर्तमान में यहां 8 कमेटी मेंबर का पद है और 148 यूनियन सदस्य हैं. जिससे यहां कमेटी मेंबर का एक पद कम हो जायेगा. जबकि सीआर प्लांट में 144 कर्मचारी है और यहां 6 सीट है. आने वाले चुनाव में 7 कमेटी मेंबर पद पर चुनाव होगा. क्योंकि बारा और सीआर दोनों प्लांट में कर्मचारियों की संख्या लगभग समान हो गयी है. सीट बंटवारे को लेकर यूनियन में खींचतान बढ़ने पर यूनियन ने अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय को अधिकृत किया था. यूनियन सूत्रों का कहना है कि अध्यक्ष ने कर्मचारियों की समान संख्या को देखते हुए बारा और सीआर दोनों प्लांट में कमेटी मेंबर का पद भी समान करने का निर्णय लिया है. हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा यूनियन ने नहीं की है.

यूनियन ने मांगा प्रबंधन से बैलेंस शीट

टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) कंपनी के कर्मचारियों के सालाना बोनस को लेकर प्रबंधन और टीएसपीडीएल इम्प्लाइज यूनियन के बीच वार्ता जारी है. यूनियन ने प्रबंधन से बैलेंस शीट मांगा है. यहां अगस्त के पहले सप्ताह तक बोनस समझौता होने की संभावना है. पिछले साल बोनस मद में कुल 3.37 करोड़ रुपये कर्मचारियों के बीच वितरित किये गये थे. कर्मचारियों को 18.38 प्रतिशत बोनस के तहत न्यूनतम 42 हजार 73 रुपये और अधिकतम 1 लाख 11 हजार 634 रुपये मिला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel