Jamshedpur News :
बारिश के दौरान रविवार से ट्रेनों की लेट लतीफी बढ़ गयी है. इसका असर हावड़ा-मुंबई मार्ग पर दिखा. इस मार्ग में सफर करने वाले सैकड़ों यात्री रोजाना परेशान हो रहे हैं. रविवार को मुंबई से आने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस समेत अन्य कई ट्रेनें देरी से टाटानगर पहुंची. हावड़ा से इस्पात एक्सप्रेस और जनशताब्दी एक्सप्रेस भी निर्धारित समय से चार घंटे विलंब से टाटानगर पहुंची. बिहार व उत्तर प्रदेश मार्ग की ट्रेनें भी देर से टाटानगर पहुंच रही हैं. हावड़ा से ट्रेनों को समय बदल कर चलाया जा रहा है. इससे अप डाउन में ट्रेनें रोज लेट हो रही हैं. चक्रधरपुर और आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण भी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

