26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Train News : कोरोना काल में शिरडी के यात्रियों को रेलवे बोर्ड का तोहफा, 15 माह बाद फिर शुरू हो रही हावड़ा साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

Train News, जमशेदपुर न्यूज (कुमार आनंद) : रेलवे बोर्ड ने कोरोना काल में स्पेशल ट्रेन से शिरडी जाने का तोहफा दिया है. दो फेरा चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित स्लीपर, एसी श्रेणी के बर्थ की सुविधा मिलेगी. यहां बता दें कि कोरोना महामारी के कारण टाटानगर स्टेशन से शिरडी जाने के लिए हावड़ा साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस करीब 15 माह से बंद थी. 17 जून व 24 जून 2021 को हावड़ा स्टेशन से साईनगर शिरडी के लिए दोपहर 2.35 बजे ट्रेन खुलेगी.

Train News, जमशेदपुर न्यूज (कुमार आनंद) : रेलवे बोर्ड ने कोरोना काल में स्पेशल ट्रेन से शिरडी जाने का तोहफा दिया है. दो फेरा चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित स्लीपर, एसी श्रेणी के बर्थ की सुविधा मिलेगी. यहां बता दें कि कोरोना महामारी के कारण टाटानगर स्टेशन से शिरडी जाने के लिए हावड़ा साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस करीब 15 माह से बंद थी. 17 जून व 24 जून 2021 को हावड़ा स्टेशन से साईनगर शिरडी के लिए दोपहर 2.35 बजे ट्रेन खुलेगी.

इधर, रविवार को दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय गार्डेनरीच से टाटा स्टेशन होकर स्पेशल सुपरफार्स्ट हावड़ा साईनगर शिरडी ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी. नोटिफिकेशन के मुताबिक आगामी 17 जून व 24 जून 2021 को हावड़ा स्टेशन से साईनगर शिरडी के लिए दोपहर 2.35 बजे ट्रेन खुलेगी, जबकि यह ट्रेन साईनगर शिरडी अगले दिन शाम 7.10 बजे पहुंचेगी.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में आज इन जिलों में बारिश के आसार, मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert

वापसी में साईनगर शिरडी हावड़ा स्पेशल ट्रेन 19 व 26 जून को साईनगर शिरडी स्टेशन से दोपहर 2.10 बजे हावड़ा स्टेशन के लिए खुलेगी व अगले दिन हावड़ा स्टेशन में शाम 7.30 बजे पहुंचेगी. हावड़ा साईनगर शिरडी स्पेशल सुपरफार्स्ट ट्रेन में सेकेंड एसी की एक, थर्ड एसी की दो, स्लीपर की आठ और पांच जनरल सेकेंड क्लास की कुल 16 कोच की क्षमता होगी.

Also Read: Monsoon In Jharkhand : झमाझम बारिश के साथ झारखंड में Monsoon ने की एंट्री, अगले पांच दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, पढ़िए क्या है मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

स्पेशल ट्रेन हावड़ा साईनगर शिरडी स्पेशल ट्रेन खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधकरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोदिंया, नागपुर, अकोला, भुसावल, मनमार्ड, कोपरगांव स्टेशन पर रुकेगी.

Also Read: Complete Lockdown In Jharkhand : झारखंड में Complete Lockdown का कैसा है नजारा, सड़कों पर है सन्नाटा या रफ्तार से दौड़ रही हैं गाड़ियां, देखिए तस्वीरें

हावड़ा साईनगर शिरडी स्पेशल सुपरफार्स्ट ट्रेन(ट्रेन संख्या-02594) का टाटानगर स्टेशन पर पहुंचने का समय शाम 6.05 बजे है. यहां पांच मिनट का स्टॉपेज है. यहां 6.10 बजे साईनगर स्टेशन के लिए रवाना हो जायेगी. वहीं वापसी में साईनगर शिरडी हावड़ा स्पेशल सुपरफार्स्ट ट्रेन(ट्रेन संख्या-02593) का टाटानगर स्टेशन पर पहुंचने का समय अपराह्न 3.15 बजे है. यहां पांच मिनट का स्टॉपेज है. यहां 3.20 बजे हावड़ा स्टेशन के लिए रवाना हो जायेगी.

Also Read: 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से चेकडैम में नहा रहे दो सगे भाइयों समेत चार की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया NH-33 जाम, सांसद ने सीएम हेमंत सोरेन से की संज्ञान लेने की अपील

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें