ट्रैफिक डीएसपी ने कार्रवाई का दिया आश्वासन, तब माने मजदूर
Jamshedpur News :
पारडीह चौक के पास मंगलवार की सुबह ट्रैफिक पुलिस के जवान द्वारा मजदूर से लदे पिकअप वैन के चालक को गाली-गलौज कर मोबाइल छीनने पर हंगामा हो गया. गुस्साये मजदूरों ने सड़क जाम कर चालक के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. इस दौरान सभी महिला व पुरुष मजदूर धरना पर बैठ गये. घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है. करीब तीन घंटे तक हंगामा चला. सूचना मिलने पर ट्रैफिक डीएसपी श्रीनिरज और आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस जवान व पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया. वहीं, भविष्य में किसी तरह की समस्या होने पर उनसे संपर्क करने की बात कही. जिसके बाद मामला शांत हुआ.पिकअप वैन चालक रवि धीवर के अनुसार वह चांडिल से मजदूरों को लेकर आजादनगर जा रहा था. रास्ते में ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. ट्रैफिक सिपाही ने ड्राइविंग लाइसेंस की मांग की, तो मैंने दिया. बावजूद वह गाड़ी को साइड में खड़ा कर जुर्माना की मांग कर रहा था. इस दौरान गाली-गलौज कर मोबाइल छीनने का प्रयास किया. जिसके कारण पिकअप वैन में सवार मजदूर आक्रोशित हो गये और उन्होंने इसका विरोध किया. इधर, ट्रैफिक डीएसपी श्रीनिरज ने बताया कि मामले की जांच का जिम्मा मानगो यातायात प्रभारी को दिया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

