Jamshedpur News :
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स व जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के संयुक्त तत्वावधान में 20 नवंबर की सुबह साढ़े दस बजे से साकची डालडा लाइन स्थित टेक्सटाइल सेंटर के सामने ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है. व्यापारिक प्रक्रिया को सरल बनाने एवं व्यापारियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से यह कैंप काफी महत्वपूर्ण है. व्यापारियों से आग्रह है कि शिविर में आकर अपना ट्रेड लाइसेंस बनवाएं साथ ही पुराने को रिन्यू कराएं. वे अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, रेंट एग्रीमेंट व बिजली बिल की प्रति लेकर पहुंचे. शिविर में उन्हें सहयोग के लिए चेंबर के उपाध्यक्ष अनिल मोदी, सचिव भरत मकानी, संयोजक के रूप में मोहित मूनका व सन्नी संघी मौजूद रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

