एलिवेटेड कॉरिडोर में काम करने पंजाब से आये थे सभी
Jamshedpur News :
एमजीएम थाना अंतर्गत गौड़गोड़ा में काम करने के दौरान विवाद में पिटाई से घायल पंजाब के अमृतसर गुरदासपुर निवासी प्रताप सिंह की मौत हो गयी. घटना गत 15 नवंबर की है. इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी प्रताप के सहयोगी पंजाब अमृतसर निवासी अर्शदीप सिंह, विशाल सिंह और जसकरम सिंह को गिरफ्तार किया है. एमजीएम थाना में पूछताछ के बाद मंगलवार को पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस मामले में प्रताप के भांजे सन्नी के बयान पर तीनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. इधर, मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को अमृतसर ले गये. सन्नी के अनुसार हमलोग करीब चार माह पूर्व एलिवेटेड कॉरिडोर में काम करने आये थे. सभी पंजाब के अमृतसर के ही रहने वाले हैं. 15 नवंबर की रात ठेकेदार द्वारा हमें काम की जिम्मेवारी दी गयी थी. हमने तीनों को काम करने बोला, तो वे गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे. उन्होंने मुझपर भी हमला किया. बीच-बचाव करने आये मामा प्रताप सिंह पर भी उनलोगों ने लोहे के कड़ा से हमला कर दिया. जिससे वे लहूलुहान हो गये. एमजीएम अस्पताल ले जाने पर उनकी मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

