19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंबई-हावड़ा मेल में टाइम बम लगाने की धमकी, आनन-फानन में रोकी गई ट्रेन

मुंबई-हावड़ा मेल को टाइम बम लगाकर उड़ाने की धमकी दी गई. इस धमकी के बाद रेलवे प्रशासन और यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया.

जमशेदपुर : मुंबई हावड़ा मेल को उड़ाने की धमकी के बाद अहले सुबह हड़कंप मच गया. इसके बाद ट्रेन संख्या 12809 मुंबई हावड़ा मेल ट्रेन को महाराष्ट्र के जलगांव के पास रोक दिया गया. उसके बाद सारे यात्रियों को आनन-फानन में उतारने के बाद चेकिंग की गई.

चेकिंग के बाद नहीं मिला कोई बम

अचानक से बम की खबर मिलने से यात्रियों में भय का माहौल बन गया. इसके बाद ट्रेन की चेकिंग की गई. चेकिंग के बाद किसी तरह का कोई संदेहास्पद चीज नहीं मिली, जिसके बाद रेलवे ने राहत की सांस ली. इसके बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया.

ईमेल और फोन के जरिये दी गई धमकी

बताया जाता है कि सुबह करीब 4 बजे अचानक रेलवे को एक मैसेज ई-मेल और फोन के जरिये आया कि मुंबई हावड़ा मेल में टाइमर बम लगा दिया गया है. टाइमर बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. अचानक मिली सूचना के बाद जलगांव स्टेशन के पास इसको रोका गया. इसके बाद गहन चेकिंग की गयी. यात्रियों को उतारा गया.

झारखंड के कई जिलों के लोग थे सवार

इस दौरान पूरे ट्रेन में हड़कंप मच गया था. इसमें टाटानगर समेत झारखंड समेत तमाम जिलो के यात्री सवार थे. इस दौरान आरपीएफ की बम डिटेक्शन टीम से लेकर हर तरह की टीम वहां पहुंची और जांच की, जिसके बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया.

Also Read: ED Raid In Ranchi: विधानसभा चुनाव से पहले ईडी ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, मंत्री के भाई और IAS के ठिकानों पर रेड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel