19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा स्टील ग्रोथ शॉप में पिछले साल की तुलना में इस बार कम बोनस, पर अधिकतम व न्यूनतम राशि में हुआ इजाफा

टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई सरायकेला के गम्हरिया स्थित टाटा स्टील ग्रोथ शॉप में इस बार 3.24 करोड़ रुपये बोनस पर सहमति बनी है. TGS के 295 कर्मचारियों के बीच अधिकतम 2.65 लाख रुपये और न्यूनतम 56 हजार रुपये बांटे जायेंगे.

Jharkhand News (जमशेदपुर) : टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टाटा स्टील ग्रोथ शॉप में भी बोनस समझौता होगा. इसमें भी टाटा स्टील का फॉर्मूला ही आधार बना है. कुल 295 कर्मचारियों के बीच अधिकतम 2.65 लाख रुपये और न्यूनतम 56 हजार रुपये मिलेंगे.

टाटा स्टील ग्रोथ शॉप में इस वर्ष बोनस के तौर पर ग्रोथ शॉप के सभी कर्मचारियों के बीच कुल 3.24 करोड़ रुपये बोनस के तौर पर बांटे जायेंगे. बोनस समझौते पर टाटा स्टील के VP HRM और टिस्काे मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने हस्ताक्षर किये.

टाटा ग्रोथ शॉप (TGS) में बोनस की राशि पिछले वर्ष के मुकाबले कम है. वर्ष 2020 में बोनस के रूप में 4.16 करोड़ रुपये दिये गये थे, जबकि इस वर्ष यानी 2021 में 3.24 करोड़ रुपये ही TGS के कर्मचारियों को मिले हैं. हालांकि, अधिकतम और न्यूनतम बोनस की राशि में बढ़ोतरी हुई है.

Also Read: टाटा स्टील ने कर्मचारियों को दिया बंपर बोनस, मिलेंगे अधिकतम 3.59 लाख और न्यूनतम 34 हजार रुपये

इस संबंध में यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि काेरोना काल में भी इस तरह से समय से पूर्व बोनस होना टाटा प्रबंधन की ईमानदारी व पारदर्शिता को दर्शाता है. प्रबंधन की ओर से वीपी टीक्यूएम एंड इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट अवनीश गुप्ता, वीपी एचआरएम आत्रेयी सरकार, चीफ इक्यूपमेंट मैन्युफैक्चरिंग अरुण कुमार झा, चीफ एचआरबीपी राजेश चिंतक, चीफ ग्रुप एचआर आईआर जुबिन पालिया, हेड आईआर राहुल दुबे, चीफ रेवेन्यू पार्थ बासु, हेड एचआरएम गौतम और यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय और महामंत्री शिवलखन सिंह उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel