Jamshedpur news.
टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में आगामी सात दिनों तक उत्पादन प्रभावित रहेगा. सात अप्रैल सोमवार से उत्पादन सुचारू होगा. इस संबंध में रविवार 30 मार्च को प्लांट हेड सुनील तिवारी के आदेश से सर्कुलर जारी किया गया है. सर्कुलर के तहत कंपनी ने दो अप्रैल से चार अप्रैल तक ब्लॉक क्लोजर लिया है. हालांकि ब्लॉक क्लोजर के दौरान कंपनी के कई विभागों में कामकाज होंगे. 31 मार्च को कंपनी में कर्मचारियों को ईद की सवैतनिक छुट्टी दी गयी है, जबकि रविवार 30 मार्च को साप्ताहिक अवकाश के दिन कामकाज करने के बदले कर्मचारियों को एक अप्रैल को अवकाश दिया गया है. 02 से 04 अप्रैल तक कंपनी ने ब्लॉक क्लोजर लिया है. फ्रेम फैक्ट्री और इंजन डिवीजन में दो अप्रैल को एक दिन, व्हीकल फैक्ट्री (लाइन 1, 2, 3, फाइनल सहित), पेंट फैक्ट्री, ट्रिम फैक्ट्री में 2 अप्रैल से 3 अप्रैल दो दिन और डिफेंस फैक्ट्री (लाइन 4 ) में 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तीन दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. 5 अप्रैल शनिवार को कंपनी के सभी डिवीजन में कामकाज होगा. 6 अप्रैल रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण कंपनी बंद रहेगी. 7 अप्रैल सोमवार से कंपनी के डिवीजन में सामान्य दिनों की तरह उत्पादन शुरू होगा.ब्लॉक क्लोजर से पहले या बाद की तिथि में नहीं मिलेगी छुट्टीब्लॉक क्लोजर के दौरान कंपनी का 50 प्रतिशत व कर्मचारियों के लीव का 50 प्रतिशत कटता है. जिन कर्मचारियों का पीएल या सीएल समाप्त है, उनके वेतन से क्लोजर का पैसा समायोजित होगा. क्लोजर के दौरान जिन कर्मचारियों या अधिकारियों को ड्यूटी पर बुलाया जायेगा, उन्हें काम पर आना होगा. ये कर्मचारी इस तरह ड्यूटी पर रिपोर्ट करेंगे, जैसे कि यह दिन उनके लिए सामान्य कार्य दिवस हो. अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों या अधिकारियों का पूरे दिन का वेतन कटेगा. वह दिन कर्मचारियों के अवकाश में चला जायेगा. पूर्व के आदेश के तहत ब्लॉक क्लोजर से प्रभावित श्रमिकों को ब्लॉक क्लोजर से पहले या बाद की तिथि को कोई छुट्टी स्वीकृत नहीं की जायेगी.ब्लॉक क्लोजर 1.50 लाख मजदूरों पर पड़ेगा असरटाटा मोटर्स में ब्लाॅक क्लोजर का असर आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया की लगभग 95 प्रतिशत कंपनियां पर पड़ेगा. इन कंपनियों से टाटा मोटर्स में कास्टिंग, मशीन, रिम, नट-बोल्ट, रबर के सामान, कास्टिंग, फाइबर आदि सामानों की सप्लाई होती है. गोविंदपुर के स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड में भी कामकाज पर सीधा असर पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है