Jamshedpur news.
धार्मिक संस्था श्रीश्री बाल मंदिर सेवा समिति की ओर से रामनवमी महोत्सव के तहत गुरुवार को साकची में भजन संध्या का आयोजन किया गया. सुरेश शर्मा लिप्पू ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके साथ भजनों का सिलसिला चल पड़ा. उन्होंने भगवान राम के भी कई भजनों की प्रस्तुति दी. अनुभव अग्रवाल ने अंजनी का लाला भक्तों का रखवाला, दाता नहीं है श्री राम जैसा… और सेवक नहीं है हनुमान जैसा… आदि भजन प्रस्तुत किया. कोलकाता के शुभम रूपम ने गली-गली ऐलान होना चाहिए, हर मंदिर में राम होना चाहिए, जो खेल गये प्राणों से मेरे राम के लिए… जैसे भजनों की प्रस्तुति दी. उन्हें कोलकाता से केवीआर म्यूजिकल ग्रुप का साथ मिला. इस दौरान अयोध्या के राम मंदिर, आकर्षक झांकी आकर्षण का केंद्र रही. अखंड ज्योति, छप्पन भोग, विद्युत सज्जा की व्यवस्था बहुत अच्छी थी.कलाकार बनायेंगे प्रभु राम का चित्र
शुक्रवार को झंडा चौक पर रंगोली के जरिये प्रभु श्रीराम का चित्र बनाया जायेगा. चार अप्रैल को ही दीप उत्सव और प्रभु श्रीराम की महाआरती होगी. पुरोहित प्रभु श्रीराम की महाआरती करेंगे. गुरुवार को कार्यक्रम सफल बनाने में सुमन अग्रवाल, निर्मल जालुका, अमित अग्रवाल, सन्नी संघी, अंकित मोदी, अभिषेक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, रिंकू जालुका, सतीश शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, अभिषेक भालोटिया, हर्ष अग्रवाल, अमित मोदी व अन्य का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है