Jamshedpur news.
मानगो उलीडीह स्थित आदिवासी जनकल्याण हाइस्कूल फुटबॉल मैदान के समीप मुंडा भवन में रविवार को आदिवासी मुंडा समाज की एक बैठक हुई. बैठक में नौ अक्तूबर को जमशेदपुर डीसी ऑफिस के सामने आदिवासी बचाओ जनाक्रोश महारैली को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में शाखा अध्यक्ष गंगाधर मुंडा ने समाज के लोगों से अपील की कि वे आदिवासियों की हक व अधिकार को बचाने के लिए महारैली में जरूर शामिल हों. उन्होंने कहा कि घाटशिला, बालीगुमा, पटमदा, डिमना मार्ग से आने वाले अन्य आदिवासी समुदायों के साथ एकजुट होकर मानगो चौक से साकची आमबागान तक पदयात्रा की जायेगी. उसके बाद उपायुक्त कार्यालय के सामने कुड़मी को एसटी बनाने को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में गंगाधर मुंडा, लखन सांडिल, पप्पू शंख, प्रकाश सांडिल, सोमा राम सांडिल, विष्णु मुंडा, प्रदीप मुंडा, बबलू मुंडा, देवराज मुंडा, गणेश कच्छप, मनोज लिंडा, सीमा कच्छप, पिंकी शंख, सीमा मुंडा, रीना मुंडा, गीता मुंडा, सरस्वती मुंडा, मनीषा सांडिल एवं अन्य सदस्यगण शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

