Jamshedpur news.
झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 14 जून को सुबह 11 बजे से साकची धालभूम क्लब में एकदिवसीय आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया जायेगा. जिला कार्यक्रम समन्वयक सह उप विकास आयुक्त की ओर से इसकी सूचना जारी की गयी है और कहा गया है कि आम उत्सव सह बागवानी मेला 2025 ना सिर्फ बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत लगाये गये फलदार वृक्षारोपण से उत्पादित फलों को बाजार उपलब्ध करायेगा, बल्कि योजना की लोकप्रियता को आमजनों के बीच बढ़ायेगा. 14 जून को लगने वाले आम महोत्सव सह बागवानी मेला में सभी प्रखंडों से बिरसा हरित ग्राम योजना के न्यूनतम 50 – 50 लाभुकों, उन्नत बागवानी के 5-5 लाभुकों, एसएचजी के सखी मंडलों को सम्मानित किया जायेगा. वहीं प्रति प्रखंड 1-1 स्टॉल की व्यवस्था की गयी है, जहां आम की प्रदर्शनी सह विक्रय का कार्य किया जाना है. एसएचजी के सखी दीदियां, जो आम उत्पाद प्रसंस्करण के कार्य में नियोजित हैं, उन्हें भी इस मेले में अपने उत्पादों के साथ सम्मिलित किया जाना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है