जमशेदपुर. न्यू सिदगोड़ा पूजा कमेटी की मेजबानी में शनिवार से सिदगोड़ा सिनेमा मैदान में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. दिन के पहले मैच में वापसी एकादश की टीम ने शंभुम एकादश को चार विकेट से हराया. अनूप सिंह प्लेयर ऑफ द मैच बने. इससे पहले प्रतियोगिता उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, समाजसेवी शिवशंकर सिंह, कमेटी के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, समरेश सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर राजेश सिंह, राहुल श्रीवास्तव, रिंकू कुमार, सुशांत शेखर व अन्य उपस्थित थे . टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग लें रहीं है. 18 जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के विजेता को 50 हजार व उपविजेता को 30 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

