13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : पारा पहुंचा 43 डिग्री, तीन दिन में 25-30 फीसदी बढ़ी बिजली की मांग

Jamshedpur News : जमशेदपुर व आस-पास के इलाकों में भीषण गर्मी के कारण पिछले तीन दिनों में 25-30 फीसदी बिजली की मांग बढ़ गयी है.

निर्बाध की जा रही बिजली आपूर्ति

Jamshedpur News :

जमशेदपुर व आस-पास के इलाकों में भीषण गर्मी के कारण पिछले तीन दिनों में 25-30 फीसदी बिजली की मांग बढ़ गयी है. जमशेदपुर एरिया बोर्ड के बिजली जीएम अजित कुमार ने बताया कि डिमांड तो बढ़ी है, लेकिन स्थिति अभी नियंत्रण में है. डिमांड के मुताबिक फुललोड बिजली की आपूर्ति की जा रही है. ससमय बिजली लाइनों की मरम्मत, पावर सब स्टेशन व भीड़ भाड़ वाले इलाकों अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने का लाभ आम उपभोक्ताओं को मिला है. वर्तमान में शहर से लेकर गांव तक कहीं भी लोड शेडिंग की स्थिति नहीं. जमशेदपुर डिवीजन विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक ने बताया कि निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा रही है, समस्या समाधान को लेकर पूरी टीम कार्यरत है.

घाटशिला विद्युत डिवीजन के कार्यपालक अभियंता राजकिशोर बताया कि पहले 88 मेगावाट डिमांड थी, जो बढ़कर 98 मेगावाट हो गयी है. वहीं आदित्यपुर डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संदीप पासवान ने बताया कि तीन दिनों में 5-10 फीसदी बिजली की डिमांड बढ़ी है.

शहर में कहां बिजली की कितनी मांग

पावर सब स्टेशन -पूर्व डिमांड -वर्तमान डिमांड

करनडीह 12 मेगावाट 15 मेगावाट

सरजामदा 11 मेगावाट 14 मेगावाटछोटागोविंदपुर 11 मेगावाट 16 मेगावाट

बिरसानगर व सिदगोड़ा11 मेगावाट 16 मेगावाटआस्था 1.5 मेगावाट 03 मेगावाट

जुगसलाई 10 मेगावाट 13 मेगावाटजवाहनगर 11 मेगावाट 16 मेगावाट

कालीमंदिर 08 मेगावाट 10 मेगावाटरुरल(पटमदा-बोड़ाम) 03 मेगावाट 05 मेगावाट

(नोट:गत 1 अप्रैल व 21 अप्रैल को विद्युत डिमांड व आपूर्ति के आकड़े)

बालीगुमा ग्रिड से आपूर्ति मानगो के विभिन्न फीडर

मानगो-1 7.2 मेगावाट 11 मेगावाटमानगो-2 9.2 मेगावाट 07 मेगावाटबालीगुमा 2.5 मेगावाट 2.4 मेगावाट

गाजाडीह 2.0 मेगावाट 0.7 मेगावाटकालीमंदिर 07 मेगावाट 5.2 मेगावाट

(गत21 मार्च व 21अप्रैल को विद्युत डिमांड व आपूर्ति के आकड़े)B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel