10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर बैग से मिले 1.57 करोड़ के आभूषण, हीरा-सोना देख दंग रह गए अधिकारी

Jharkhand News: झारखंड के टाटानगर रेलवे स्टेशन से बरामद बैग से 1.57 करोड़ के आभूषण मिले हैं. बैग में सोना, चांदी, प्लेटिनम और हीरा भी मिला है. मामला संदिग्ध होने के कारण विधानसभा चुनाव के एंगल से जांच की जा रही है.

Jharkhand News: जमशेदपुर-टाटानगर रेलवे स्टेशन से रविवार को पकड़ाये युवक के पास से एक करोड़ 57 लाख 79 हजार 614 रुपये का सोना, चांदी, प्लेटिनम और हीरा बरामद किया गया है. वह युवक जमशेदपुर के ही जुगसलाई के गौशाला नाला रोड के राजकुमारी अपार्टमेंट के पीछे का रहनेवाला है. उससे पहले आरपीएफ ने पूछताछ की. उसके बाद चुनाव पदाधिकारियों ने उससे पूछताछ की है. जमशेदपुर जिला प्रशासन चुनाव के एंगल से मामले में जांच कर रही है. जांच के लिए आयकर विभाग की टीम भी पहुंची है.

क्रियायोग एक्सप्रेस से कई सामान लेकर उतरा युवक

26 अक्टूबर तड़के करीब 3.00 बजे जुगसलाई निवासी युवक टाटानगर रेलवे स्टेशन पर क्रियायोग एक्सप्रेस ट्रेन से कई सारे सामान लेकर उतरा. सुबह करीब 3.10 बजे आरपीएफ के गश्ती दल ने देखा कि एक व्यक्ति अलग-अलग साइज के पार्सल पैकेट लेकर प्लेटफॉर्म नंबर 1 से स्टेशन पर लगे सारे सुरक्षा उपकरणों और तैनात आरपीएफ के पुलिसकर्मी से बचते हुए बाहर निकल रहा है. संदेह होने पर उसस वीआइपी पार्किंग में रोककर पूछताछ की गयी. इस पर कोई जवाब उसने नहीं दिया. इसके बाद सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सोने, चांदी के गहने, सिक्के और बहुमूल्य सामान लेकर आ रहा है, लेकिन वह सोने-चांदी के कागजात और बिल नहीं दिखा पाया और इसका उपयोग भी नहीं बता पाया.

खुद को गहनों का सप्लायर बता रहा आरोपी

पैकेट की तलाशी ली गयी, जिसमें सोना 1444.466 ग्राम मिला, जिसकी कीमत 1 करोड़ 14 लाख 11 हजार 346 रुपये है. वहीं, चांदी 51 हजार ग्राम मिला, जिसकी कीमत करीब 31 लाख 82 हजार 400 रुपये, प्लेटिनम 99.63 ग्राम, जिसकी कीमत 2 लाख 77 हजार 968 रुपये और हीरा 4.9 ग्राम, जिसकी कीमत 9 लाख 79 हजार रुपये है. सभी सामान का मूल्य 1 करोड़ 57 लाख 79 हजार 614 रुपये बताया गया है. इसके बाद उसको जीआरपी के हवाले कर दिया गया. जीआरपी की टीम ने उसको चुनाव पदाधिकारियों को दे दिया. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के चुनाव पदाधिकारियों ने उससे पूछताछ की. उसने बताया कि वह चांदी, सोना समेत अन्य गहनों का सप्लायर है. वह सामान लेकर आया और इसी दौरान पकड़ा गया, लेकिन चूंकि उसके पास दस्तावेज नहीं हैं, इस कारण पुलिस को संदेह है और उससे अभी और पूछताछ की जा रही है.

Also Read: Vande Bharat Express: थम नहीं रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, तीन जगहों पर टाटानगर-ब्रह्मपुर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel