8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Steel Trade Apprentice 2022:टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस में SC कैंडिडेट को भी प्राथमिकता देने की मांग

Tata Steel Trade Apprentice 2022: जमशेदपुर में केंद्रीय मुखी समाज ने टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस (Tata Steel Trade Apprentice 2022) बहाली में अनुसूचित जाति (SC) को भी प्राथमिकता देने की मांग की है. केंद्रीय मुखी समाज के सचिव महेश मुखी के नेतृत्व में टाटा स्टील के वीपी के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

Tata Steel Trade Apprentice 2022: जमशेदपुर में केंद्रीय मुखी समाज ने टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस (Tata Steel Trade Apprentice 2022) बहाली में अनुसूचित जाति (SC) को भी प्राथमिकता देने की मांग की है. केंद्रीय मुखी समाज के सचिव महेश मुखी के नेतृत्व में टाटा स्टील के वीपी के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में एसटी की तरह एससी को भी शामिल करने की मांग की. 15 दिनों में कोई निर्णय नहीं लेने पर जनरल ऑफिस गेट के सामने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी. मौके पर विक्की मुखी, कालिया मुखी, चंदन मुखी आदि मौजूद थे.

अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के लिए अवसर

टाटा स्टील ने झारखंड के अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवारों के लिए ट्रेड अप्रेंटिस बहाली निकाली है. मैट्रिक पास विद्यार्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है. 10 सितंबर तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जबकि 19 सितंबर को परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. 23 सितंबर को इसकी लिखित परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और चिकित्सकीय जांच के आधार पर होगा. बहाली में युवतियों को प्राथमिकता दी जायेगी.

Also Read: Tata Steel Trade Apprentice 2022 : मैट्रिक पास हैं, तो टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस के लिए जल्द करें आवेदन

ये चाहिए योग्यता

मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा के सभी विषयों में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण.

मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा में विषयों के रूप में अंग्रेजी, विज्ञान और गणित होना चाहिए.

आयु : उम्मीदवार का जन्म 01 जुलाई 2002 और 01 जनवरी-2007 के बीच हुआ हो.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में पशु का चारा लेने गया युवक गंगा की बाढ़ में डूबा, शव बरामद, लोगों ने की ये मांग

शारीरिक स्वास्थ्य

ऊंचाई: 152 सेमी. (लड़कियों के लिए 142 सेमी)

छाती का विस्तार: 5 सेमी

आंखों की रोशनी 6/6 दोनों आंखों में कांच के साथ

रंग दृष्टि: सामान्य

वजन: 45 किलो (लड़कियों के लिए 40 किग्रा)

चश्मे की शक्ति ±4.0 अधिकतम

डोमिसाइल-झारखंड का

समुदाय-एसटी (अनुसूचित जनजाति)

Also Read: Jharkhand News : श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता से जुड़े बीज घोटाला में High Court ने रखा फैसला सुरक्षित

ऐसे करें आवेदन

https://www.tatasteel.com/careers/ पर जाएं और फिर “नौकरियों के लिए आवेदन/इंटर्नशिप टैब पर क्लिक करें.

पंजीकरण/ऑनलाइन आवेदन लिंक के लिए आवेदन टैब पर क्लिक करें.

आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए हेल्प डेस्क के माध्यम से जुड़े : –

टोल फ्री नंबर: 022-61306241

ईमेल आईडी: snti.recruit@tatasteel.com

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें