14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सार्थक, आदिल बेदी व ठंगराजा को संयुक्त बढ़त

jamshedpur sports news golf _ जमशेदपुर. गोलमुरी गोल्फ कोर्स और बेल्डीह गोल्फ कोर्स में गुरुवार से पीजीटीआइ टाटा स्टील गोल्फ टूर चैंपियनशिप की शुरुआत हुई.

जमशेदपुर. गोलमुरी गोल्फ कोर्स और बेल्डीह गोल्फ कोर्स में गुरुवार से पीजीटीआइ टाटा स्टील गोल्फ टूर चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. तीन करोड़ ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के पहले दिन के नौ होल का खेल गोलमुरी में और दूसरे नौ होल का खेल बेल्डीह गोल्फ कोर्स में हुआ. दिल्ली के सार्थक छिब्बर, चंडीगढ़ के आदिल बेदी और श्रीलंकाई खिलाड़ी एन ठंगराजा ने छह-अंडर 65 का स्कोर बनाकर टाटा स्टील गोल्फ टूर चैंपियनशिप के पहले राउंड के में संयुक्त बढ़त हासिल की है. तीनों खिलाड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर हैं. पांच-अंडर 66 का स्कोर बनाकर चार खिलाड़ी पुणे के रोहन धोले पाटिल, दिल्ली के शमीम खान, बेंगलुरु के एम धर्मा और बांग्लादेश के जमाल होसैन संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है. दो बार के टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप के विजेता उदयन माने, टाटा स्टील पीजीटीआई रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज वीर अहलावत और एसएसपी चौरसिया, चार-अंडर 67 का स्कोर बनाकर संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर रहे. डिफेंडिंग चैंपियन और दो बार के विजेता गगनजीत भुल्लर ने इवन-पार 71 का स्कोर किया, जिससे वह संयुक्त रूप से 34वें स्थान पर रहे. छिब्बर ने 8वें होल पर लगाया शानदार चिप सार्थक छिब्बर, जो इस सीजन में तीन टॉप-10 फिनिश के साथ पीजीटीआइ की मेरिट लिस्ट में वर्तमान में 27वें स्थान पर हैं, ने पहले छह होल्स में तीन बर्डी के साथ शानदार शुरुआत की. आठवें होल पर एक बोगी के बाद, उन्होंने शानदार चिप शॉट के साथ वापसी की और नौवें होल पर बर्डी बनाने का मौका हासिल किया. बैक-नाइन में तीन और बर्डी बनाई, जिसमें एक शानदार बंकर शॉट से अप-एंड-डाउन भी शामिल था. छिब्बर ने सभी चार पार-5 होल्स पर बर्डी बनाकर अपने खेल को और भी प्रभावशाली बना दिया. शहर के तीन गोल्फर भी दिखा रहे हैं दम जमशेदपुर के तीन पेशेवर खिलाड़ी करण टांक (72), दिव्यजय सिंह (74) और कुरुश हीरजी (78) क्रमशः 45वें, 54वें और 60वें स्थान पर संयुक्त रूप से बने हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel