28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Steel अपने कर्मियों के टैलेंटेड बच्चों को देगी स्कॉलरशिप, जानें कैसे करें आवेदन

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टाटा स्टील कर्मियों के बच्चों को लाभ मिलेगा. टाटा स्टील ने इन टैलेंटेड बच्चों को स्कॉलरशिप देगी. इसके तहत खेलकूद में टैलेंटेड 10 बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. साथ ही पांच दिव्यांग बच्चों को भी स्कॉलरशिप मिलेगा. इसके लिए आवेदन मांगा गया है.

Jharkhand News: टाटा स्टील (Tata Steel) ने अपने कर्मचारियों के खेलकूद में टैलेेंटेड बच्चों के लिए स्कॉलरशिप 2021-22 की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत लड़के और लड़कियों को यह स्कॉलरशिप दिया जायेगा. पहले 10 लड़के-लड़कियों को एक्वेटिक्स, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल आदि के खिलाड़ियों को यह स्कॉलरशिप दी जायेगी. इसके अलावा पांच विशेष बच्चे, जिनको सुनाई नहीं देगा, दिव्यांग हैं, उनको स्कॉलरशिप दी जायेगी.

मेडल जीत चुके कर्मचारी वार्ड के पुत्र-पुत्री होंगे शामिल

यह स्कॉलरशिप उन कर्मचारी पुत्र पुत्रियों को दी जायेगी, जो किसी न किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं और मेडल जीत चुके हैं और वर्तमान में कहीं रोजगार से नहीं जुड़े हैं. इसके तहत दो श्रेणी बनायी गयी है, जिसमें पहले श्रेणी में 20 साल से नीचे के खिलाड़ियों एवं दूसरी श्रेणी में 25 साल से नीचे के खिलाड़ियों को यह स्कॉलरशिप दी जायेगी.

ये होगी राशि

इसके तहत कंपनी 12 माह तक 10 हजार रुपये प्रतिमाह वैसे खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप मिलेगी, जो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में मेडल जीत चुके हैं, जबकि छह हजार रुपये प्रतिमाह वैसे खिलाड़ियों को दी जायेगी, जो राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत चुके हैं. इसके आवेदन को पांच सदस्यों वाली कमेटी देखेगी, जिसके बाद ही मंजूरी दी जायेगी. इसके लिए आवेदक जमशेदपुर कमेटी देखेगी, जिसके बाद ही मंजूरी दी जायेगी.

Also Read: झारखंड के युवाओं को 25 लाख रुपये तक मिलेगा लोन, बेरोजगारी होगी कम, सीएम हेमंत सोरेन ने की घोषणा

ऐसे करें आवेदन

इसके लिए आवेदक जमशेदपुर के जेआरटी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में पांच जनवरी 2023 तक जमा कर सकते हैं, जो स्पोटर्स डिपार्टमेंट के नाम होगा. इसके अलावा इसको ई-मेल के जरिये भी भेजा जा सकता है. इसके लिए आवेदक को Office. Headsports<bha>@</bha>Tatasteel.com/Anand.M<bha>@</bha>Tatasteel.Com में अपना आवेदन भेज सकते हैं. ये सारे आवेदन कर्मचारियों को डिपार्टमेंटल हेड के माध्यम से ही भेजा जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें