14 से 20 अप्रैल तक मनेगा अग्नि सेवा सप्ताह
Jamshedpur News :
टाटा स्टील ने रविवार को राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर कर्तव्यपालन के दौरान प्राणों की आहुति देने वाले वीर अग्निशामकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसी क्रम में कंपनी द्वारा 14 से 20 अप्रैल तक राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह मनाया जायेगा. सप्ताहभर चलने वाले इस आयोजन के तहत कर्मचारियों, वेंडर पार्टनर्स, ठेकेदारों, स्कूली छात्रों और समुदाय के बीच अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉर्पोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज, जमशेदपुर में आयोजित समारोह के दौरान अग्निशमन कर्मियों की वीरता और निस्वार्थ सेवा की सराहना की. साथ ही, उन्होंने शॉप-फ्लोर पर नियमित फायर ऑडिट्स और आग की रोकथाम को प्राथमिकता देने पर बल दिया. उन्होंने अग्निशमन वाहन को भी झंडी दिखाकर रवाना किया.इस अवसर पर टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेज की जीएम डॉ. विनिता सिंह, चीफ सिक्योरिटी एंड ब्रांड प्रोटेक्शन अरविंद कुमार सिन्हा तथा टाटा वर्कर्स यूनियन के फायर ब्रिगेड कमेटी सदस्य शहनवाज़ खान ने भी वीर अग्निशामकों को श्रद्धांजलि दी.
उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल, 1944 को मुंबई पोर्ट पर एसएस फोर्ट स्टिकिन नामक जहाज में विस्फोट के कारण भीषण आग लग गयी थी, जिसमें कई अग्निशमन कर्मी शहीद हो गये थे. उनके साहस और बलिदान की स्मृति में यह दिन हर वर्ष राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है