जमशेदपुर. टाटा मोटर्स खेल विभाग की ओर से टेल्को क्लब में आयोजित टाटा मोटर इंटर टीम बैडमिंटन प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया. महिला वर्ग में सफारी रॉयल्स की टीम विजेता व टाटा कमिंस की टीम उपविजेता बनी. सफारी रॉयल्स की रूथ सरोन पर्किंस बेस्ट प्लेयर बनी. पुरुष वर्ग का फाइनल मैच टाटा कमिंस और प्राइमा चैलेंजर्स के बीच खेला गया. इसमें प्राइमा चैलेंजर्स की टीम ने खिताब अपने नाम किया. प्राइमा चैलेंजर्स के एपी नाग को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. टाटा कमिंस के प्लांट हेड अजितेश मूंगा, टाटा मोटर्स के ईआर हेड सौमिक रॉय, टाउन एडमिन हेड रजत कुमार सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

