उप श्रमायुक्त के कार्यालय में हुई त्रिपक्षीय वार्ता
Jamshedpur News :
टाटा ब्लू स्कोप स्टील लिमिटेड के ठेका प्रतिष्ठान मेसर्स सिग्नौद इंडिया लिमिटेड में कार्यरत मजदूरों को मई दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर काम करने के लिए दोगुने दर से ओवरटाइम का भुगतान नहीं किये जाने के मामले में शुक्रवार को उप श्रमायुक्त के कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में जमशेदपुर मजदूर यूनियन के महासचिव अंबुज कुमार ठाकुर, ठेका प्रबंधन की ओर से सपन मुखर्जी (राजा) और उप श्रमायुक्त अरविंद्र कुमार उपस्थित थे. यूनियन की ओर से आरोप लगाया गया है कि ठेका प्रबंधन ने 1 मई (मजदूर दिवस) और 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) जैसे राष्ट्रीय अवकाश पर काम करने वाले मजदूरों को नियमों के अनुसार ओवरटाइम का दोगुना भुगतान नहीं किया गया. उप श्रमायुक्त ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद ठेका प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वे मामले से संबंधित सभी आवश्यक कागजात के साथ अगली सुनवाई में उपस्थित हों. इस मामले की अगली सुनवाई 7 अक्तूबर को निर्धारित की गयी है, जिसमें प्रबंधन को अपना पक्ष रखने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

