सक्षम ऑडिटरों की नियुक्ति कर गड़बड़ी की जांच करायेगी सीजीपीसी
जिम्मेदार लोगों को जल्द सेवा प्रदान करने की तैयारी
Jamshedpur News :
सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान पद से इस्तीफा देने के बावजूद तारा सिंह लगातार परिसर में डटे हुए हैं. स्थानीय संगत ने इसे लेकर सीजीपीसी और वरिष्ठ पदाधिकारियों से शिकायत की है.शनिवार को इस्तीफा देने के बाद तारा सिंह शाम में चार-पांच साथियों के साथ गुरुद्वारा पहुंचे और रविवार को भी कार्यालय में घंटों बैठे रहे. संगत का आरोप है कि उन्होंने रसोई से चाय-पानी मंगाया और बैठकी जैसी गतिविधियां कीं.
सीजीपीसी ने संगत के विरोध को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि जल्द ही एक सक्षम ऑडिट कमेटी बनाकर गुरुद्वारा में हुई वित्तीय अनियमितताओं की जांच करायी जायेगी. साथ ही, नये प्रधान के चयन तक गुरुद्वारा संचालन के लिए अंतरिम व्यवस्था पर निर्णय लिया जायेगा. गौरतलब है कि शनिवार को महिला मित्र से बातचीत का एक ऑडियो वायरल होने के बाद संगत ने गुरुद्वारा परिसर में हंगामा किया था. विरोध के बाद सीजीपीसी ने तारा सिंह से इस्तीफा ले लिया था. संगत की मांग है कि जांच पूरी होने तक उन्हें गुरुद्वारा में बैठकी का कोई अधिकार न दिया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है