Jamshedpur news.
बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा 8-16 अक्तूबर तक स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेला दिन में 11 बजे से रात साढ़े नौ बजे तक जारी रहेगा. मेला में प्रवेश नि:शुल्क है. इसका उद्घाटन बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा किया जायेगा, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक पूर्णिमा साहू, टाटा स्टील के उपाध्यक्ष डीबी सुंदर रामम और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सौरभ तिवारी मौजूद रहेंगे. गोपाल मैदान में मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मेला संयोजक अशोक गोयल ने बताया कि मेला में प्रतिदिन हर वर्ग के लिए प्रतियोगिताएं (सीट एंड ड्रॉ, शंख बजाओ, महापुरुषों की वेशभूषा, भारत को जानो पर क्विज, रंगोली, मेंहदी, योग) व विभिन्न विषयों पर गोष्ठियां होंगी, जिनमें वर्तमान समय में भारतीय शिक्षा प्रणाली की प्रासांगिकता, वरिष्ठ नागरिकों पर कुटुम्ब प्रबोधन, विभिन्न क्षेत्र के डॉक्टर्स द्वारा रोग-बीमारियों के उपचार, उद्यमिता प्रोत्साहन, सतत विकास एवं पर्यावरण पर कार्यक्रम सनातन संस्कृति एवं नारी चेतना, समृद्ध एवं समर्थ भारत का आधार-स्वदेशी इत्यादि विषय होंगे. मेला का मुख्य आकर्षण प्रतिदिन सांस्कृतिक मर्यादाओं के अनुरूप सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा छऊ नृत्य, विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य, जादू, गीत एवं गजल, नुक्कड़ नाटक के अलावा शहर के विभिन्न के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की जायेगी.मंच के अखिल भारतीय पर्यावरण प्रमुख बंदे शंकर सिंह ने बताया कि मेले में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात, बिहार सहित विभिन्न राज्यों से स्टॉल धारकों की सहभागिता होगी. मेले में विभिन्न क्षेत्रों से जैसे हैंडीक्रॉफ्ट, लघु एवं कुटीर उद्योग के उत्पाद, एजुकेशन, रियल एस्टेट, ऑटो इंडस्ट्रीज, टेक्सटाइल, हैंडलूम, एफएमसीजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सामाजिक, हेल्थ सेक्टर, सर्विस सेक्टर, फर्नीचर, सोलर सिस्टम, सजावट, इलेक्ट्रिक वेहिकल, खादी आदि के लगभग 300 स्टॉल देखने को मिलेंगे.
राष्ट्रीय परिषद सदस्य मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मेला में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का भी स्टॉल होगा, जो लोगों को अपने विभाग से संबंधित विभिन्न जानकारियां उपलब्ध करायेगा. खादी ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार, खादी बोर्ड, शिक्षा के क्षेत्र में अरका जैन विश्वविद्यालय, रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, आइसीएफआइ, नीलकमल फर्नीचर आदि के स्टॉल प्रमुखता से रहेंगे. आरएसबी ट्रांसमिशन की भी सहयोगी के रूप में विशेष सहभागिता मेले में होगी. मेला में सामाजिक क्षेत्र से जुड़े विभिन्न संगठन, धार्मिक संगठन एवं राष्ट्रवादी संगठनों के स्टॉल भी होंगे, जिन्हें यह नि: शुल्क उपलब्ध कराये जाते हैं. मेले में शहरवासियों के लिए आकर्षक फूड स्टॉल एवं बच्चों के लिए झूलों का भी प्रावधान किया गया है. संवाददाता सम्मेलन में स्वावलंबी झारखंड के चेयरमैन मुरलीधर केडिया, सीबीएमडी के संयोजक जेकेएम राजू, मेला सह संयोजक संयोजक अमित मिश्रा, सह संयोजक पंकज सिंह, सह संयोजक अमिताभ सेनापति, मंच के विभाग संयोजक राजकुमार साह एवं जिला संयोजक राजपति देवी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

