Jamshedpur News :
बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को बागबेड़ा के बड़ौदा घाट का दौरा कर निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने पाया कि वहां बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना से संबंधित कोई काम नहीं हो रहा था. सुबोध झा ने बताया कि नदी में 23 पाया का निर्माण किया गया है. जिसके ऊपर से पाइपलाइन को ले जाना है. लेकिन फिलहाल ठेकेदार ने काम बंद रखा. ऐसे में जलापूर्ति योजना का काम कब खत्म होगा समझ से परे है. उन्होंने जिला प्रशासन व पेयजल विभाग से धरातल पर जाकर वस्तुस्थिति को देखने व जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

