सिंहभूम चेंबर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिख बतायी परेशानियां
Jamshedpur News :
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष मानव केडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर चक्रधरपुर एवं झारसुगुड़ा डिवीजन में सवारी गाड़ियों को समय पर चलाने की मांग की है. कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे में माल गाड़ियों को रास्ता देने के लिए यात्री गाड़ियों को लंबे समय तक रोके जाने की अमानवीय प्रथा पर तत्काल रोक लगायी जानी चाहिए.पत्र में मानव केडिया ने कहा है कि इन डिविजनों में पिछले कुछ समय से यह प्रथा नियमित रूप से देखने को मिल रही है, जिसके कारण यात्री गाड़ियां घंटों देरी से चलती हैं. यह स्थिति यात्रियों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों के लिए अत्यंत कष्टदायक और अमानवीय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

