जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित पहली स्टील सिटी क्लासिक पावरलिफिटिंग चैंपियनशिप संपन्न हो गया. लाइफस्टाइल फिटनेस जिम की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में पावरलिफ्टिंग, मेंस एंड वीमेंस फिजिक, डेनिम फिटनेस मॉडल की स्पर्धाएं हुई. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच डॉ हसन इमाम मलिक मौजूद थे. प्रतियोगिता का सफल आयोजन संजीव महतो और सुदेशना रॉय ( फिट एक्सपो की ब्रांड एंबेसडर) के नेतृत्व में किया गया. मौके पर जावेद जमाल व अन्य लोग मौजूद थे. पावरलिफ्टिंग के पुरुष वर्ग में आकाश करुआ चैंपियन ऑफ चैंपियन बने. महिला वर्ग में दीपशिखा चैंपियन ऑफ चैंपियन रहीं. आशुतोष को बेस्ट लिफ्टर का खिताब मिला. डेनिम फिटनेस मॉडल का चैंपियन सोनू लोहार रहे. मेन फिजिक वर्ग में चंदन व महिला फिजिक वर्ग में श्रेया अधरजी को चैंपियन ऑफ चैंपियन के खिताब से नवाजा गया. विजेताओं को नकद पुरस्कार व साइकिल दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है