21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : एमटीएमएच में अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर शुरू, कैंसर मरीजों को मिलेगी सर्जरी की सुविधा

Jamshedpur News : टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा की जयंती के अवसर पर मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल (एमटीएमएच) में अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर की शुरुआत की गयी.

टीएमएच में स्पाइन क्लिनिक और स्ट्रोक यूनिट का भी होगा शुभारंभ, गंभीर रोगों का होगा इलाज

Jamshedpur News :

टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा की जयंती के अवसर पर मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल (एमटीएमएच) में अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर की शुरुआत की गयी. इस नयी सुविधा के साथ अब कैंसर मरीजों के लिए सर्जरी की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. इससे मरीजों को बड़े शहरों में रेफर होने की आवश्यकता नहीं होगी और बेहतर इलाज स्थानीय स्तर पर ही संभव हो पायेगा.

एमटीएमएच में हर साल करीब 30 हजार मरीज ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचते हैं, जिनमें से 11 हजार से अधिक भर्ती किये जाते हैं. वहीं, सालाना करीब चार हजार नये कैंसर मरीज झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और नेपाल समेत आसपास के क्षेत्रों से इलाज के लिए आते हैं. ऑपरेशन थियेटर की शुरुआत से इन मरीजों को सर्जरी की सुविधा का बड़ा लाभ मिलेगा.

अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, मरीजों की संख्या को देखते हुए विशेषज्ञ डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की संख्या दोगुनी की गयी है. इसके साथ ही आठ विशेषज्ञ कंसल्टेंट अब ओपीडी में सेवाएं देंगे. अस्पताल ने कैंसर रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) का प्रोग्राम भी अपनाया है.

आज स्पाइन क्लिनिक और स्ट्रोक यूनिट की होगी शुरुआत

इधर, टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में मंगलवार से स्पाइन क्लिनिक और स्ट्रोक यूनिट की शुरुआत की जा रही है. स्पाइन क्लिनिक में रीढ़ की हड्डी से जुड़ी बीमारियों का इलाज विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा, जबकि स्ट्रोक यूनिट में पक्षाघात से पीड़ित मरीजों को तुरंत उपचार देने की व्यवस्था की गयी है. इन नयी यूनिट्स के शुरू होने से गंभीर बीमारियों के इलाज में शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें