जमशेदपुर. अमन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से दिवंगत पत्रकार मनीष सिन्हा की याद में रविवार को मानगो में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में जूनियर बच्चों के लिए क्रिकेट व फुटबॉल दोनों खेलों का आयोजन हुआ. क्रिकेट में ईगल क्लब विजेता बना. पिजन क्लब उपविजेता रहा. समीर को बेस्ट प्लेयर चुना गया. फुटबॉल प्रतियोगिता में रोड नंबर सात की टीम विजेता व शंकोसाई की टीम उपविजेता रही. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी डॉ अफरोज शकील, रफत, शाहिद अख्तर, मो ताहिर हुसैन व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

