Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को बेहतर, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने पर अस्पताल प्रबंधन का विशेष फोकस है. एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी. हांसदा ने बताया कि प्रबंधन का प्रमुख उद्देश्य मरीजों को समय पर प्रभावी इलाज उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें अनावश्यक रूप से बाहर के बड़े अस्पतालों का रुख न करना पड़े. उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अधिक से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों को जोड़कर इलाज व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है. इससे न केवल जमशेदपुर के मरीजों को लाभ मिलेगा, बल्कि आसपास के जिलों से आने वाले मरीजों को भी बड़ी राहत मिलेगी. फिलहाल आयुष्मान योजना के अंतर्गत हृदय रोग, कैंसर और न्यूरोलॉजी विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जा चुकी है. ये विशेषज्ञ नियमित रूप से ओपीडी में सेवाएं दे रहे हैं, जिससे गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर इलाज मिल पा रहा है.एमजीएम अस्पताल प्रबंधन की योजना आगे चलकर विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या में और वृद्धि करने की है. इसके लिए जल्द ही नयी नियुक्तियों के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. इन नियुक्तियों से अन्य विभागों में भी विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी, जिससे अस्पताल की उपचार क्षमता और सेवाओं की गुणवत्ता में और मजबूती आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

