नदी में नहा रहे लोगोंं ने बचाया, सीडब्ल्यूसी ने शाम में बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया
Jamshedpur News :
सोनारी डोबो पुल पर उस वक्त सभी हैरान हो गये जब 13 साल की एक बच्ची ने नदी में छलांग लगा दी. उस वक्त नदी में कुछ लोग नहा रहे थे. बच्ची के नदी में गिरते ही लोगों ने उसे बाहर निकाल लिया. घटना सुबह करीब 10 बजे की है. सूचना मिलने पर सोनारी थाना प्रभारी मधुसूदन डे पहुंचे और बच्ची से पूछताछ की. बच्ची सोनारी निर्मलनगर की रहने वाली है. बच्ची सुंदरनगर के स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती है. पूछताछ में बच्ची ने पुलिस को बतायी कि वह स्कूल नहीं जाना चाहती है. उसका स्कूल में मन नहीं लगता है. लेकिन मां उसे स्कूल भेजने की जिद कर रही है. इसी कारण उसने गुस्से में पुल से नदी में छलांग लगा दी. उसके पिता का पूर्व में निधन हो चुका है. बच्ची घर नहीं जाना चाहती है. हादसे की जानकारी मिलने पर बच्ची की मां समेत आसपास के लोग पहुंचे. उन्होंने बच्ची को समझाया, लेकिन वह नहीं मानी. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया. जहां से उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा गया. शाम में बच्ची ने अपने घर जाने की इच्छा जतायी. जिसके बाद सीडब्ल्यूसी की टीम ने बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

