Jamshedpur News :
कदमा विजया हेरिटेज चौथा फेज निवासी प्रिया अग्रवाल ने सोनारी थाना में देवर राहुल अग्रवाल पर 42.29 लाख रुपये धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है. लिखित शिकायत में प्रिया अग्रवाल ने बताया है कि राहुल अग्रवाल का मेसर्स रानी सती रियलटर्स प्रा. लि. का काम चलता है. उन्होंने देवर से 42.29 लाख रुपये में सोनारी स्थित रानी सती टावर के दूसरे तल्ला पर फ्लैट खरीदा था. जिसका एग्रिमेंट पेपर भी उनके पास है. प्रिया अग्रवाल के अनुसार देवर मुझे धोखे में रखकर टुइलाडूंगरी स्थित बैंक ले गये. जहां बैंक के कागजात पर हस्ताक्षर कराकर फ्लैट को बंधक में रखकर ऋण ले लिया. मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. इसी बीच देवर राहुल अग्रवाल द्वारा उक्त फ्लैट को मकसूद आलम नामक व्यक्ति को बिना मेरी जानकारी के बेच दिया. जबकि फ्लैट मेरे नाम पर निबंधित है. राहुल ने न तो मुझे फ्लैट बिक्री की राशि दी और न ही ऋण की राशि में से पैसे दिये. पुलिस जांच कर उक्त फ्लैट उन्हें दिलाये. इधर,पुलिस मामले की जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

