Jamshedpur news.
पोटका प्रखंड के कोराड़कोचा गांव स्थित सबर टोला की पांच वर्षीय बच्ची सोनामुनी सबर गंभीर बीमारियों से पीड़ित होने पर उसको इलाज के लिए दो जून को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान वह पूरी तरह से ठीक हो गयी. बुधवार को उसका इलाज कर रहे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कमलेश ने जांच के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी. डॉ कमलेश ने बताया कि बच्ची के स्किन व आंख में परेशानी होने के साथ ही मलेरिया से पीड़ित थी. अस्पताल में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी के साथ ब्लड की जांच की गयी. उसके साथ ही उसके आंखों की भी जांच की गयी. सिविल सर्जन ने बताया अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बी साहा के नेतृत्व में सदर के डॉक्टरों ने सबर बच्ची का इलाज किया गया. वह पूरी तरह ठीक हो गयी. आज उसको अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. छुट्टी के दौरान बच्ची को दवा व चश्मा दिया गया. ज्ञात हो कि बच्ची के परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब है. सोनामुनी के माता-पिता जंगल से लकड़ी और पत्ते एकत्र कर बेचते हैं, जिससे उनका गुजारा चलता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

