जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की ओर से बुधवार को टाटा फुटबॉल एकेडमी में सर दोराबजी टाटा की 166वीं जयंती पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसमें टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से संचालित 24 फुटबॉल केंद्र के प्रशिक्षकों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में दोराबजी टाटा से सबंधित महत्वपूर्ण जानकारी और उनके द्वारा राष्ट्र निर्माण में दिए गये योगदान के बारे में कोचों को बताया गया. देश में खेल संस्कृति विकसित करने में दोराबजी के संघर्ष पर भी विशेष चर्चा हुई. किस तरह उन्होंने ओलिंपिक में भारत का पहला दल भेजा था. जेएफसी ग्रासरूट के प्रमुख कुंदन चंद्रा ने दोराबजी टाटा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सबों को विस्तृत रूप से बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

