Jamshedpur News :
भुइयांडीह कान्हू भट्ठा में जुआ खेलने के दौरान विवाद होने पर दीपक विभर की गोली मारकर हत्या करने का मुख्य आरोपी अशोक दूबे को पुलिस ने गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस अबतक फायरिंग में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद नहीं कर सकी है. पुलिस के अनुसार जुआ खेलने के दौरान अशोक दूबे और दीपक विभर के बीच विवाद हो गया था. इस दौरान अशोक दूबे ने गोली चला दी थी. घटना 20 अक्तूबर की रात भुइयांडीह कान्हू भट्ठा इमली पेड़ के पास जुआ खेलने के दौरान घटी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद अशोक दूबे फरार हो गया. वहीं, इलाज के क्रम में दीपक विभर की रिम्स में मौत हो गयी थी. इस संबंध में दीपक विभर की मां मधु विभर ने सिदगोड़ा थाना में अशोक दूबे व अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

