जमशेदपुर. नवल टाटा हॉकी एकेडमी, टेल्को के प्रांगण में आयोजित 5वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष अंतर विभागीय नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के छठे दिन कुल सात मैच खेले गये. पहले मैच में ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने तमिलनाडु पुलिस को 3-2 से हराया. अमन शर्मा प्लेयर ऑफ मैच बने. रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने पंजाब एंड सिंध बैंक को 5-1 से हराया. गुरसबजीत सिंह प्लेयर ऑफ द मैच बने. अन्य मैच में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, सेंट्रल सिविक सर्विसेज कल्चरल एंड स्पोर्ट्स, फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया व सेंटर्ल बोर्ड ऑफ डारेक्ट टैक्स की टीम ने जीत हासिल की. सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स व शस्त्र सीमा बल के बीच खेला गया मैच ड्रॉ रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

