Jamshedpur news.
सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति ने रविवार को टाटानगर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर चार घंटों का शांतिपूर्ण धरना दिया. इनकी मांग है कि जैसे कोरोना काल के पूर्व बुजुर्ग पुरुष और महिला यात्रियों को रेल यात्रा में 40-50 प्रतिशत की छूट मिलती थी, वही छूट दोबारा बहाल हो. रविवार को इस धरना का समर्थन करने विधायक सरयू राय पहुंचे. उनके साथ जदयू जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव और जनसुविधा समिति के संयोजक सुधीर सिंह भी थे. सरयू राय ने कहा कि रेल यात्रा में छूट को फिर से बहाल करने की मांग का वह समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि नागरिक कल्याण एवं सुरक्षा के लिए राज्य और केंद्र की सरकार हर साल अरबों रुपये खर्च करती है. यात्रा में छूट की मांग भी इसी नागरिक कल्याण से सुरक्षा से जुड़ी हुई है.विधायक सरयू राय ने कहा कि सांसद विद्युत वरण महतो ने समिति के लोगों आश्वस्त किया है कि वे उनकी मांगों को संसद में रखेंगे, तो यह मान कर चलना चाहिए कि यह बेहतर होगा. इससे समिति की मांग पूरी होने की संभावना बढ़ जाती है. श्री राय ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक अपनी मांगों के समर्थन में 10 राज्यों में चार घंटे का शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं, तो इससे सरकार पर दबाव बनेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

