7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : सदर अस्पताल में लापरवाही देख भड़के सिविल सर्जन, उपाधीक्षक सहित पांच कर्मियों को शोकॉज

Jamshedpur News : झारखंड में खासमहल स्थित सदर अस्पताल को नंबर वन अस्पताल का दर्जा मिला हुआ है. शुक्रवार को सुबह अचानक सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे.

48 घंटे में संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो होगी कार्रवाई : सिविल सर्जन

Jamshedpur News :

झारखंड में खासमहल स्थित सदर अस्पताल को नंबर वन अस्पताल का दर्जा मिला हुआ है. शुक्रवार को सुबह अचानक सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई प्रकार की लापरवाही पायी. जिसको लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बी साहा, अस्पताल मैनेजर निशांत कुमार, हेल्थ एजुकेटर प्रेमा मरांडी, जिला क्वालिटी एश्योरेंस को-ऑर्डिनेटर मौसमी रानी, लेबर रूम की सिस्टर इंचार्ज फीबे सुरीन को शोकॉज करते हुए 48 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

लेबर रूम के पीछे के छज्जे पर गंदगी और कपड़ा टंगा देख भड़के

सिविल सर्जन ने जांच के दौरान पाया कि लेबर रूम के पीछे के छज्जे पर गंदगी और कपड़े टंगे थे. उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. इससे प्रसूता और नवजात शिशुओं की सेहत पर असर पड़ सकता है. वहीं निरीक्षण के दौरान पाया कि स्लाइन स्टैंड उपलब्ध होने पर कुछ मरीजों को कांटी ठोककर स्लाइन चढ़ाया जा रहा था. सिविल सर्जन ने इसे गंभीर लापरवाही बतायी. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं अस्वीकार्य हैं. अस्पताल की स्वच्छता और मरीजों की देखभाल हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है.

अस्पताल में बुलायी गयी इमरजेंसी बैठक

सदर अस्पताल का निरीक्षण कर जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने एक आवश्यक बैठक बुलायी. जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों को शामिल किया गया. बैठक में निरीक्षण के दौरान मिली खामियों की समीक्षा की गयी. जिसमें निर्णय लिया गया कि सभी विभाग 48 घंटे में सुधार रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. साथ ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त और मरीजों को बेहतर सेवा मिले यह सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel