13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर ब्लॉक के पीछे 25 एकड़ में बनेगा जिले का दूसरा सरकारी मेडिकल कॉलेज

पूर्वी सिंहभूम जिले में जल्द ही दूसरा सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित होगा. इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा ब्लॉक के पीछे 25 एकड़ जमीन का चयन किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने बताया कि सरकार के द्वारा जमीन का चयन कर इसका प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा गया था.

जमीन का चयन कर विभाग को भेजा गया

जमशेदपुर

:

पूर्वी सिंहभूम जिले में जल्द ही दूसरा सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित होगा. इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा ब्लॉक के पीछे 25 एकड़ जमीन का चयन किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने बताया कि सरकार के द्वारा जमीन का चयन कर इसका प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा गया था. जमीन का चयन कर उपायुक्त को भेजा गया, जहां से विभाग को भेज दिया गया है.

प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज में होंगी 100 एमबीबीएस सीटें

बताया जाता है कि प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस सीटें होंगी. इसको लेकर खासमहल सदर अस्पताल को भी अपडेट किया जायेगा, ताकि एमबीबीएस की सीटें आसानी से मिल सके. इस समय सदर अस्पताल में 100 बेड है, जिसको बढ़ाकर 200 से ज्यादा करने की योजना बनायी गयी है. इसके लिए 100 बेड का वार्ड अस्पताल के पीछे बनाया जा रहा है. सदर अस्पताल को एनएमसी के गाइड लाइन के अनुसार बनाया जायेगा, ताकि इसे मेडिकल कॉलेज की मान्यता मिल सके.

फरवरी में सदर अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोलने का भेजा गया था प्रस्ताव

झारखंड स्वास्थ्य विभाग से फरवरी में सदर अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव नेशनल मेडिकल कमीशन में भेजा गया था. वहीं दूसरी ओर, स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह सदर अस्पतालों में विस्तार की संभावना और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी मांगी थी. स्वास्थ्य सचिव के अनुसार, 320 बेड वाले सदर अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रावधान है. इसको देखते हुए सदर अस्पताल को अपग्रेड करने के लिए तैयारी चल रही है. इस समय सदर अस्पताल में एनएमसी के गाइड लाइन के अनुसार ब्लड बैंक, आईसीयू, डायलिसिस सेंटर, ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा उपलब्ध है. जो कमी है उसको पूरा करने की तैयारी चल रही है. इसके साथ ही अस्पताल में सीटी स्कैन, एमआरआई, मॉड्यूडर ओटी बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजा गया है. इसके लगने से अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को काफी सहायता मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें