Jamshedpur News :
साकची बाजार के अपन्ना लाइन से शनिवार की शाम गोल्ड लोन दुकानदार अजय कुमार की स्कूटी (जेएच05सीएफ 4266) दुकान के सामने से चोरी हो गयी. घटना शनिवार की शाम 4:30 से 4:45 बजे के बीच की है. महज 15 मिनट के अंदर स्कूटी गायब हो गयी. इस संबंध में दुकानदार अजय कुमार ने साकची थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. शिकायत मिलने पर साकची थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज की जांच की. सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी ले जाते एक युवक की तस्वीर मिली है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

