Jamshedpur news.
युवा कल्याण संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति की बैठक रांची विधानसभा स्थित कार्यालय में शुक्रवार को सभापति सविता महतो कि अध्यक्षता में हुई. बैठक में युवा कल्याण संस्कृति एवं पर्यटन विकास को बढ़ावा देने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही सभापति सविता महतो ने विभागीय अधिकारी को कोई जरूरी दिशा निर्देश भी दिये. बैठक के दौरान पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य से संबंधित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी ली. साथ ही नेतरहाट, बेतला नेशनल पार्क एवं अन्य पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पर भी चर्चा की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है