16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Santosh Trophy group c match will be played at Ranchi: रांची में खेले जायेंगे संतोष ट्रॉफी ग्रुप-सी के मुकाबले

79वीं संतोष ट्रॉफी 2025-26 सीजन की शुरुआत 15 दिसंबर से होगी. ग्रुप स्टेज के मुकाबले नौ स्थानों पर 26 दिसंबर तक खेले जायेंगे

निसार, जमशेदपुर. 79वीं संतोष ट्रॉफी 2025-26 सीजन की शुरुआत 15 दिसंबर से होगी. ग्रुप स्टेज के मुकाबले नौ स्थानों पर 26 दिसंबर तक खेले जायेंगे. ग्रुप स्टेज में कुल 35 टीमें हिस्सा लेगी. झारखंड को ग्रुप-सी स्टेज के मुकाबले की मेजबानी मिली है. ग्रुप-सी के मैच रांची के मोराबादी स्टेडियम में खेला जायेगा. ग्रुप-सी में मेजबान झारखंड के अलावा बिहार, रेलवे व दिल्ली की टीम शामिल है. पहले ग्रुप-सी के मुकाबले दिल्ली में होना तय था. लेकिन, अब ग्रुप-सी स्टेज के मैच रांची में खेले जायेंगे. 15 दिसंबर को बिहार व रेलवे का मैच होगा. वहीं, 15 दिसंबर को ही झारखंड व दिल्ली के बीच भी मैच खेला जायेगा. 17 दिसंबर को झारखंड व रेलवे के बीच मैच खेला जायेगा. दिन के दूसरे मैच में बिहार व दिल्ली की टीम आमने-सामने होगी. 19 दिसंबर को झारखंड व बिहार के बीच मैच होगा. दिन के दूसरे मैच में रेलवे व दिल्ली की भिड़ंत होगी. जनवरी से असम के ढकुआखाना व धेमाजी में फाइनल राउंड के मुकाबले खेले जायेंगे. गत चैंपियन बंगाल व उपविजेता केरल के साथ कुल 12 टीमें फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel