जमशेदपुर. बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन छह अक्तूबर से गुवाहाटी के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में शिरकत करने वाली भारतीय जूनियर टीम का कोच जमशेदपुर के सचिन राणा को बनाया गया है. सचिन राणा इससे पहले भी भारतीय टीम को कोचिंग दे चुके हैं. इस प्रतियोगिता में 55 देश के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. जूनियर विश्व चैंपियनशिप को दो वर्गों में बांटा गया है. पहले वर्ग में मिश्रित टीम (सुहांडीनाटा कप) और दूसरे वर्ग में वक्तिगत खिलाड़ी (आइ लेवल कप) खेलते हुए नजर आयेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

