कई लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी, पत्थरबाजों की पहचान की जा रही
Jamshedpur News :
ट्रेनों पर पथराव की घटना को रोकने के लिए आरपीएफ द्वारा चक्रधरपुर रेलमंडल में विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है. इसके तहत आरपीएफ द्वारा करीब 20 से अधिक जगहों पर सीसीटीवी लगाये जा रहे हैं. साथ ही पथराव करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. इसके लिए स्थानीय पुलिस की भी मदद ली जा रही है. टाटानगर स्टेशन पर चक्रधरपुर रेलमंडल के आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट पीएस कुट्टी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बच्चों द्वारा कई बार खेल-खेल में पत्थर फेंक दिया जाता है, जबकि कई बार नशेड़ियों ने नशे में ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है. कई लोग मानसिक रूप से विक्षिप्त होकर या पारिवारिक विवाद के बाद रेल लाइन के किनारे पत्थर फेंक देते हैं. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की मदद ली जा रही है. वहीं, आरपीएफ के जवान ग्राम प्रधान, पंचायत के मुखिया और अन्य प्रतिनिधियों के साथ मिलकर गांवों में जागरुकता अभियान चला रहे हैं. रेलवे लाइन के आसपास के स्कूलों में ट्रेनिंग कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है, ताकि बच्चे भी ऐसी गलतियां ना करें. कई संवेदनशील इलाकों में ट्रेनों पर पथराव के आरोपियों की पहचान कर जेल भेजा गया है. आने वाले दिनों में ऐसी और कार्रवाई की जायेगी. कई जगह हिडेन कैमरे भी लगाये जा रहे हैं. पीएस कुट्टी ने लोगों से अपील की है कि वे लोग राष्ट्र की संपत्ति को इस तरह से नुकसान नहीं पहुंचायें. इसको बचाकर रखना सबका दायित्व है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है