Jamshedpur news.
खासमहल चौक से लेकर गोविंदपुर फाटक तक की सड़क का शिलान्यास विगत नौ सितंबर 2024 को हो चुका है. संवेदक ने पिछले दिनों निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया था, लेकिन फिर निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया. सड़क निर्माण कार्य बंद होने से लोग चिंतित हो गये हैं. इधर जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक ने मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उपायुक्त अनन्य मित्तल को एक मांग पत्र सौंपकर सड़क निर्माण कार्य को द्रूत गति से करने की मांग की है.जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक ने सौंपे गये मांग पत्र में कहा है कि खासमहल चौक से लेकर गोविंदपुर फाटक तक की सड़क इतनी जर्जर है कि लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है. छोटे-वाहनों के चलने लायक तो बिलकुल ही नहीं रह गयी है. जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. आलम यह है कि किराये के टेंपो तो खासमहल रोड से परसुडीह, सरजामदा, राहरगोड़ा क्षेत्र में कोई जाना ही नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि टाटानगर स्टेशन को जोड़ने वाली यह प्रमुख सड़क है. हर दिन इस सड़क से हजारों लोग आवाजाही करते हैं, इसलिए जनहित को ध्यान में रखते हुए द्रूत गति से सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराया जाये. उपायुक्त ने उनकी बातों को सुनने से के बाद दो के अंदर निर्माण कार्य शुरू होने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में मानिक मलिक, संजय सिंह, गौरव घोष, मिलन मजूमदार, राकेश दास, आलोक दे आदि लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है