जमशेदपुर. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से डिमना लेक में गुरुवार से टाटा स्टील अंतर विभागीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. डिमना के वाटर स्पोर्ट्स सेंटर में आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले दिन क्वालिफिकेशन राउंड हुआ. इसमें 22 अलग-अलग विभाग की टीमों ने 3.5 किलोमीटर की रिवर राफ्टिंग की. सबसे कम समय में इस दूरी को तय करने वाली टीम को अगले दौर में भाग लेने का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल शुक्रवार को होगा. टीम बिल्डिंग व चुनौती से लड़ने के उद्देश्य से आयोजित इस साहसी खेल में टाटा स्टील कर्मचारी काफी बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

