Jamshedpur news.
टाटानगर स्टेशन के री-डेवलपमेंट का काम इस साल शुरू हो जायेगा. इसकी टेंडर प्रक्रिया चल रही है. टाटानगर स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत में चक्रधरपुर रेलमंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने शुक्रवार को बताया कि टाटानगर से तीसरी व चौथी रेल लाइन का काम चालू करना है. हम प्लेटफाॅर्म की संख्या भी बढ़ा रहे हैं. री-डेवलपमेंट को लेकर अतिक्रमण हटाना, नयी बिल्डिंग बनाना, फिर पुराना को हटाना आदि की फुलप्रूफ प्लानिंग की जा रही है. डीआरएम ने कहा कि री-डेवलपमेंट प्लान में कोई बदलाव हो रहा है.चांडिल से ट्रेनों के देर होने की समस्या का होगा निराकरण
डीआरएम ने कहा कि चांडिल से ट्रेनों के देर होने की समस्या है. इसकी वजह है कि चांडिल से गम्हरिया तक दो रेल लाइन आती है. चक्रधरपुर से गम्हरिया तक तीन रेल लाइन आती है. पांच लाइन आने के बाद यहां से ट्रेनें गम्हरिया से आदित्यपुर तक तीन लाइन और फिर आदित्यपुर से सालगाझुड़ी तक दो रेललाइन में ही जाती है. इसी कारण परेशानी है. तीसरी और चौथी रेल लाइन का काम चल रहा है. फिर पांचवें और छठे रेल लाइन का काम होगा, लेकिन पहले तात्कालिक समस्या का निराकरण भी हम लोग कर रहे हैं. आदित्यपुर स्टेशन में भी ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव है. रेलवे बोर्ड के पास इसका प्रस्ताव दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है