जमशेदपुर. झारखंड के पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर रतन कुमार को दलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन टीम का कोच बनाया गया है. 28 अगस्त से लेकर 15 सितंबर तक आयोजित होने वाली दलीप ट्रॉफी के लिए घोषित पूर्वी क्षेत्र की टीम में झारखंड के छह खिलाडियों को जगह दी गयी है. वहीं, धनबाद रेलवे के रतन कुमार कोच नियुक्त किया है. मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले रतन कुमार ने अपनी कोचिंग कैरियर की शुरुआत 2018-19 में की थी. रतन कुमार झारखंड की अंडर-16, अंडर-19 तथा अंडर-23 टीम को कोचिंग प्रदान कर चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

